MP News: पुलिस ने फर्जी नंबर प्लेट लगी कार पकड़ी - Aajbhaskar

खबरे

Thursday, November 7, 2024

MP News: पुलिस ने फर्जी नंबर प्लेट लगी कार पकड़ी


आज भास्कर, ग्वालियर।
ग्वालियर में पुलिस ने एक ऐसी कार पकड़ी, जिसकी नंबर प्लेट पर दर्ज रजिस्ट्रेशन नंबर गलत था। पुलिस चेकिंग के दौरान कार रोकी गई, जिसमें दो लोग सवार थे। ड्राइवर तो पकड़ा गया, लेकिन उसका एक साथी मौके से फरार हो गया। पूछताछ में ड्राइवर ने बताया कि उसकी कार फाइनेंस पर है और कुछ किस्तें बकाया हैं। रिकवरी एजेंट कार न ले जाएं, इसलिए उसने फर्जी नंबर प्लेट लगाकर गाड़ी चला रहा था।

पुलिस को इस घटना में संदेह है कि कार का इस्तेमाल किसी अपराध में किया गया है या होने वाला था। पुलिस के मुताबिक, किस्तों के कारण नंबर प्लेट बदलने का दावा करने वाला व्यक्ति यूं ही भागता नहीं। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है और ड्राइवर से पूछताछ जारी है। मामले में दूसरे फरार युवक की पहचान भी हो चुकी है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।