लोकेश के दोस्तों का कहना है कि घटना के बाद उन्होंने लोकेश को फोन किया, लेकिन उसका मोबाइल बंद था। ढोढर पुलिस चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराने के बावजूद पुलिस ने समय पर कार्रवाई नहीं की। मामला गंभीर होने के बाद एसपी अमित कुमार ने संज्ञान लिया और दुकानदार यश चौहान व उसके पांच साथियों के खिलाफ केस दर्ज किया। लापरवाही के कारण ढोढर पुलिस चौकी के प्रभारी को भी सस्पेंड कर दिया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने 6 टीमें बनाईं और क्षेत्र में सघन सर्च ऑपरेशन चलाया। बुधवार को पुलिस ने वाटर प्रूफ ड्रोन का उपयोग करते हुए कुएं में शव ढूंढ निकाला। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जावरा अस्पताल भेजा गया है और मामले की आगे की जांच जारी है।