आज भास्कर, कटनी। स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र में कटनी-जबलपुर हाईवे के किनारे तालाब के पास एक अज्ञात युवक की पत्थर से कुचलकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। शुक्रवार को घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
हत्या के बाद मृतक के कपड़े उतारकर उसे जलाने का प्रयास किया गया, लेकिन शव पूरी तरह से नहीं जल सका। घटनास्थल पर प्लास्टिक की बोरी और कुछ दूर पर युवक की चप्पल मिली है। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।
स्लीमनाबाद थाना प्रभारी अखिलेश दाहिया ने बताया कि युवक की उम्र लगभग 30 साल है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर हर पहलू की गहनता से जांच शुरू कर दी है।