आज भास्कर, जबलपुर। घमापुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक काई कलर की जैकेट पहने खंडहर मकान के सामने खड़ा है और जैकेट में सुअरमार बम रखे हुए हैं। सूचना मिलने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर दबिश दी, जहां एक युवक खड़ा हुआ नजर आया।
पुलिस को देखकर युवक भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। युवक ने अपना नाम निशांत सुखदान (उम्र 19 वर्ष), निवासी हेलटगंज, सदर थाना केंट बताया। उसकी तलाशी लेने पर जैकेट के दाहिने जेब में एक सुअरमार बम बरामद हुआ।
पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धारा 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत कार्यवाही की है।