जबलपुर। शहर के नार्थ सिविल लाइन स्थित "सिटी फ्यूल पेट्रोल पंप" पर एक कैशियर द्वारा लगभग 4.5 लाख रुपये का गबन करने का मामला सामने आया है। इस मामले में पेट्रोल पंप के मैनेजर रमेश गिरी गोस्वामी ने शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के मुताबिक, रोहित कुमार काछी नाम का पंप अटेंडेंट जो रात्रि ड्यूटी में कैशियर का कार्य भी करता था, पिछले चार महीनों से बाउचर्स में हेराफेरी कर रहा था।
मैनेजर ने अपनी शिकायत में बताया कि पेट्रोल पंप के केस बाउचर्स में गड़बड़ी समझ आने पर उन्होंने खुद प्रतिदिन का हिसाब देखना शुरू किया। 11 नवंबर 2024 को रोहित द्वारा दिए गए बाउचर्स की जांच के दौरान 4,000 और 1,500 रुपये की दो डुप्लीकेट पर्चियां पाई गईं। जब रोहित से पूछताछ की गई, तो उसने कबूल किया कि वह पिछले चार महीनों से इस तरह की हेराफेरी कर रहा था और अब तक करीब 4 लाख 50 हजार रुपये का गबन कर चुका है।
आरोपी रोहित ने पेट्रोल पंप पर आने वाले ग्राहकों से पेट्रोल-डीजल भरने पर ऑनलाइन पेमेंट रसीद की मर्चेंट कॉपी और डुप्लीकेट कॉपी बाउचर्स में लगा दी थी। इस तरह से उसने नकद राशि अपने पास रख ली और व्यक्तिगत उपयोग में खर्च कर दी।
मैनेजर की शिकायत पुलिस ने धारा 316(4), 318(3) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आनंद कलादगी और नगर पुलिस अधीक्षक ओमती पंकज मिश्रा के निर्देशन में एक टीम गठित की। टीम ने सक्रियता से कार्रवाई करते हुए आरोपी रोहित काछी, निवासी कंचनपुर अधारताल, को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी से गबन की गई राशि के संबंध में पूछताछ शुरू कर दी है।