आज भास्कर, जबलपुर। थाना गोरखपुर में आज, 18 वर्षीय शशिकांत पाण्डे, निवासी पंसारी मोहल्ला, गोरखपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनका मोबाइल चोरी हो गया है। शशिकांत पाण्डे, जो कि प्रयागराज, उत्तर प्रदेश का निवासी है, महिन्द्रा कोचिंग, जबलपुर में एसएससी की तैयारी कर रहे थे।
दिनांक 5 नवम्बर 2024 को लगभग 10:30 बजे, शशिकांत पाण्डे ने गोरखपुर गुरुद्वारा के पास एक ई रिक्शा रुकवाया और उसमें सवार हो गए। रिक्शा चालक ने उन्हें ड्राइविंग सीट पर बैठाया और जब वह 70 एमएस के पास पहुंचे, तो रिक्शा चालक ने उन्हें उतारकर वाहन चला लिया। शशिकांत ने अपनी जेब में देखा, तो पाया कि उनका मोबाइल गायब था। उन्होंने तुरंत आटो चालक को आवाज दी, लेकिन वह बिना किराये के पैसे लिये भाग गया।
घटना के बाद, शशिकांत ने अपने पिता को इस बारे में बताया, जिन्होंने उसके फोन पर फोन कर ई रिक्शा चालक से संपर्क किया। रिक्शा चालक ने कहा कि वह शारदा टाकीज के पास मोबाइल देने आएगा, लेकिन 100 रुपये मांगने के बाद कहा कि वह चोर नहीं है और पेंटीनाका आ जाएं। इसके बाद, रिक्शा चालक ने अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया, और मोबाइल वापस नहीं किया।
इस मामले में, शशिकांत ने थाना गोरखपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने धारा 303 (2) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया और विवेचना शुरू कर दी। पुलिस ने आरोपी ई रिक्शा चालक की पहचान के लिए जांच तेज कर दी है।