आज भास्कर, जबलपुर। तिलवारा थाने से चंद कदम की दूरी पर युवक पर गोली चलने की घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी। घटना गत दिवस दिनदहाड़े तिलवारा थाना क्षेत्र में हुई, जब असामाजिक तत्वों ने संजय उपाध्याय नामक युवक पर हमला कर दिया। यह युवक अपनी जान बचाने में सफल रहा, हालांकि गोली उसकी जांघ में लगी। घायल युवक को तुरंत संत मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां उसकी स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
पीड़ित युवक के परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। परिजनों का कहना है कि संजय उपाध्याय, जो कि रमनगरा में पान की दुकान चलाता है, पहले से ही असामाजिक तत्व अनुज खटीक से परेशान था। कुछ दिन पहले अनुज ने पान की दुकान से उधारी में सामान लिया था, जिस पर संजय ने उससे पैसे मांगे। इससे नाराज होकर अनुज ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी।
परिजनों के मुताबिक, धमकी मिलने के बाद संजय तिलवारा थाने शिकायत दर्ज कराने गया था। परंतु, पुलिस ने उसकी शिकायत लेने के बजाय आवेदन देने को कहा। संजय ने पुलिस से अपने जीवन पर खतरे का हवाला दिया और बताया कि आरोपी के पास अवैध पिस्टल है, परंतु पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की और उसे वहां से लौटा दिया।
थाने में आवेदन देने के बाद जब संजय बाहर निकला, तो थाने से चंद कदम की दूरी पर ही अनुज खटीक अपने दो साथियों के साथ बाइक से वहां पहुंचा और उस पर गोली चला दी। गोली संजय की जांघ में लगी। इस दौरान आसपास के लोगों के इकट्ठा होते ही हमलावर हवाई फायर करते हुए मौके से फरार हो गए।
इस घटना ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों और परिजनों का कहना है कि अगर पुलिस ने समय पर ध्यान दिया होता तो यह घटना नहीं होती।