नागरिक आपूर्ति निगम ने धान खरीदी के लिए 6 लाख मीट्रिक टन का लक्ष्य निर्धारित किया है। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए राज्य भर में 120 से अधिक केंद्रों की स्थापना की जाएगी, जबकि जबलपुर जिले में 174 वेयरहाउस पहले ही तैयार किए जा चुके हैं ताकि खरीदी में किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो। नान के जिला प्रबंधक दिलीप किरार ने जानकारी दी कि इस बार धान को खुले में नहीं रखा जाएगा, जिससे अनाज की गुणवत्ता बनी रहे।
पिछले वर्ष की गड़बड़ियों को देखते हुए इस बार धान खरीदी के दौरान अधिक सतर्कता बरती जाएगी। नान के जिला प्रबंधक के अनुसार, पर्याप्त कर्मचारियों की तैनाती की जा रही है और बारदाना की भी पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। कलेक्टर दीपक सक्सेना ने भी हाल ही में नान के अधिकारियों के साथ एक बैठक की, जिसमें धान खरीदी की तैयारियों का जायजा लिया गया।
अब नान के पास धान खरीदी की जिम्मेदारी है, वहीं तिलहन खरीदी का कार्य मार्कफेड को सौंप दिया गया है।