MP News: ग्वालियर से जबलपुर आ रही कार ट्रक में घुसी, पति-पत्नी की मौत, बेटे की हालत गंभीर - Aajbhaskar

खबरे

Monday, October 28, 2024

MP News: ग्वालियर से जबलपुर आ रही कार ट्रक में घुसी, पति-पत्नी की मौत, बेटे की हालत गंभीर


आज भास्कर,सागर। सागर जिले के देवरी थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे-44 पर सोमवार सुबह करीब 5 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। ग्वालियर से जबलपुर जा रहे एक परिवार की कार तेज रफ्तार में आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई, जिसमें पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया।


पुलिस जांच में पता चला कि कार ड्राइवर को नींद का झोंका आने के कारण वाहन अनियंत्रित होकर ट्रक में जा घुसी। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और नेशनल हाईवे-44 की टीम घटनास्थल पर पहुंची। घायल बेटे कन्हैया लाल ठाकुर को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।


हादसे की भयावहता इतनी थी कि कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह से ट्रक के नीचे फंस गया। कार को निकालने के लिए क्रेन की मदद लेनी पड़ी। इस दुर्घटना में कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई और मौके पर ही पति-पत्नी की मौत हो गई।

मृतकों की पहचान मुन्नी बाई (50 वर्ष) और श्यामलाल ठाकुर (55 वर्ष) निवासी मदन महल, जबलपुर के रूप में हुई है। देवरी पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।