आज भास्कर, उज्जैन । उज्जैन के पास नागदा में शुक्रवार सुबह 5:30 बजे के करीब भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक कार और टैंकर की टक्कर से चार लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए। सभी मृतक इंदौर के निवासी थे, जो अजमेर में जियारत करने के बाद लौट रहे थे। यह दुर्घटना जावरा-नागदा रोड पर बेड़ावन्या गांव के नजदीक हुई। हादसे की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इनोवा कार के परखच्चे उड़ गए। कार इतनी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई कि ड्राइविंग सीट पर फंसे शव को निकालने के लिए कार को काटना पड़ा। हादसे के वक्त कार में आठ लोग सवार थे। ऐजाज नाम के एक व्यक्ति, जो इस दुर्घटना में सुरक्षित बच गए, ने बताया कि वे 23 अक्टूबर को इंदौर से अजमेर के लिए निकले थे। अजमेर में जियारत करने के बाद वे शुक्रवार सुबह अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान, उनकी कार के पीछे एक पेट्रोल टैंकर और एक ट्रक चल रहे थे। थोड़ी देर बाद टैंकर ने उनकी कार को ओवरटेक किया, लेकिन उसी समय उनकी कार टैंकर से टकरा गई। इस हादसे में ऐजाज को कोई चोट नहीं आई, लेकिन उनके साथ सवार अन्य चार लोगों की मौत हो गई और तीन घायल हो गए। दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर हड़कंप मच गया, और राहगीरों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भेजा और मृतकों के शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस दर्दनाक हादसे ने स्थानीय लोगों को झकझोर कर रख दिया है।
हादसे में इनकी गई जान
1. इमरान पुत्र इज्जत नूर, 40 साल, निवासी कड़ाव घाट, इंदौर2. आसिफ पुत्र अहमद मंसूरी, 35 साल, निवासी पिंजारा बाखल, इंदौर
3. अब्दुल मन्नान पुत्र अब्दुल गफ्फार, निवासी झलारिया, इंदौर
4. समीर पुत्र हाजी हफीज खान, निवासी झलारिया, इंदौर
ये हुए घायल
1. जुबैर पुत्र जाकिर, 30 साल, इंदौर2. समीर पुत्र रशीद, 25 साल, निवासी सांवेर, इंदौर
3. ओसामा पुत्र सिद्दीक, 25 साल, निवासी सांवेर, इंदौर