Jabalpur News: उधारी विवाद में कुल्हाड़ी से हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार - Aajbhaskar

खबरे

Thursday, October 24, 2024

Jabalpur News: उधारी विवाद में कुल्हाड़ी से हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार


आज भास्कर, जबलपुर। थाना बरेला अंतर्गत 12 अक्टूबर 2024 को एक अंधी हत्या का मामला सामने आया, जिसमें ग्राम बिलगड़ा के गौऊमुख चबूतरा पर गौर नदी के किनारे एक व्यक्ति की रक्तरंजित लाश मिली। मृतक की पहचान पुनीत पटेल (35) के रूप में हुई, जिसके शरीर पर धारदार हथियार से किए गए हमलों के निशान थे।

पुलिस अधीक्षक ने घटना की गंभीरता को देखते हुए मामले की शीघ्र जांच और आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। थाना प्रभारी बरेला विजय कुमार विश्वकर्मा के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।

जांच के दौरान संदेही चमन लाल मरावी को हिरासत में लिया गया। पूछताछ के बाद उसने हत्या की बात स्वीकार की। चमन लाल ने बताया कि पुनीत पटेल से 10,000 रुपये के उधार को लेकर विवाद हुआ था। 11 अक्टूबर की रात, गौउमुख चबूतरा पर शराब पीने के दौरान विवाद बढ़ने पर चमन लाल ने घर से कुल्हाड़ी लाकर सो रहे पुनीत पर वार किया, जिससे उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने चमन लाल की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी बरामद की और आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहाँ से उसे न्यायिक अभिरक्षा में केन्द्रीय जेल जबलपुर भेजा गया।