MP News: नाबालिग के अपहरण और दुष्कर्म के आरोप में दो बच्चों का पिता गिरफ्तार - Aajbhaskar

खबरे

Thursday, October 17, 2024

MP News: नाबालिग के अपहरण और दुष्कर्म के आरोप में दो बच्चों का पिता गिरफ्तार


आज भास्कर, खंडवा।
खंडवा जिले के जावर थाना क्षेत्र में 25 वर्षीय रामपाल बघेल पर नाबालिग के अपहरण और दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ है। आरोपी, जो पहले से शादीशुदा और दो बच्चों का पिता है, 7 दिन पहले 15 वर्षीय नाबालिग को बहला-फुसलाकर इंदौर के राऊ इलाके में ले गया था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।


घटना की शुरुआत 9 अक्टूबर को हुई जब नाबालिग के पिता ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने जांच के बाद राऊ से नाबालिग को बरामद किया और आरोपी को गिरफ्तार किया। बयान के आधार पर आरोपी पर पॉक्सो और दुष्कर्म की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।