Jabalpur News: अंडा-मीट विक्रय पर बैन: हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से मांगा जवाब, मुख्य सचिव, कलेक्टर और सीएमओ को नोटिस - Aajbhaskar

खबरे

Thursday, October 17, 2024

Jabalpur News: अंडा-मीट विक्रय पर बैन: हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से मांगा जवाब, मुख्य सचिव, कलेक्टर और सीएमओ को नोटिस



आज भास्कर,जबलपुर।
मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने बीना में गणेश उत्सव के दौरान अंडा और मीट की बिक्री पर लगे प्रतिबंध को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए राज्य सरकार से स्पष्टीकरण मांगा है। हाईकोर्ट ने मुख्य सचिव, सागर कलेक्टर और बीना के चीफ म्युनिसिपल ऑफिसर (सीएमओ) को नोटिस जारी कर यह पूछा है कि किस नियम के तहत यह प्रतिबंध लगाया गया था।

बीना के एक व्यापारी वीरेंद्र अजमानी ने याचिका दायर करते हुए कहा कि गणेश उत्सव के दौरान 12 से 15 दिनों के लिए अंडा-मीट की बिक्री पर बैन लगा दिया गया, जिससे व्यापार पर बुरा असर पड़ा। याचिकाकर्ता ने आरोप लगाया कि सीएमओ द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन में प्रतिबंध का कोई कानूनी आधार नहीं बताया गया, जिसके चलते उन्होंने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया।

हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच, जिसमें चीफ जस्टिस सुरेश कुमार कैत और जस्टिस विवेक जैन शामिल हैं, ने मामले की सुनवाई करते हुए एक सप्ताह के भीतर अधिकारियों से जवाब मांगा है। अगली सुनवाई 22 अक्टूबर को होगी।