MP News: एकतरफा प्यार का खौफनाक अंजाम, शादी से इंकार करने पर छात्रा के पोस्टर लगाए - Aajbhaskar

खबरे

Sunday, October 13, 2024

MP News: एकतरफा प्यार का खौफनाक अंजाम, शादी से इंकार करने पर छात्रा के पोस्टर लगाए



आज भास्कर,ग्वालियर।
चंदन नगर क्षेत्र में एक युवक ने एकतरफा प्यार में पागल होकर छात्रा को बदनाम करने की सारी हदें पार कर दीं। छात्रा द्वारा शादी से इंकार करने पर आरोपी रवि शर्मा ने छात्रा के एडिट किए हुए आपत्तिजनक फोटो मोहल्ले और घर के आसपास के बिजली के खंभों पर चिपका दिए। इतना ही नहीं, आरोपी ने इंस्टाग्राम पर भी छात्रा के फोटो अपलोड कर उसे मानसिक रूप से परेशान किया।

छात्रा और उसके परिवार को तब इस घटना का पता चला, जब वे घर से बाहर निकले और मोहल्ले में लगे पोस्टर देखे। उन्होंने तत्काल सभी पोस्टर्स को हटाया और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी रवि शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है।

23 वर्षीय छात्रा बीकॉम फाइनल ईयर की छात्रा है, जो रवि शर्मा को पड़ोस में किराने की दुकान के कारण जानती थी। पहले दोनों के बीच फोन पर सामान्य बातचीत होती थी, लेकिन रवि ने कुछ समय पहले उसे शादी का प्रस्ताव दिया, जिसे छात्रा ने ठुकरा दिया। इस इनकार से बौखलाए रवि ने छात्रा को धमकाना और परेशान करना शुरू कर दिया।

रवि ने पोस्टर्स लगाने के बाद भी हार नहीं मानी और इंस्टाग्राम पर अपनी हरकतें जारी रखीं। उसने अलग-अलग आईडी बनाकर छात्रा के फोटो अपलोड किए, जिनमें अश्लील मैसेज लिखे हुए थे। इससे परेशान होकर छात्रा ने थाने में जाकर शिकायत की।

ग्वालियर पुलिस के एएसपी निरंजन शर्मा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अब इस मामले की आगे जांच कर रही है।