
आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। दमकलकर्मियों को आग बुझाने में लगभग दो घंटे का समय लगा। दमकलकर्मी राजकुमार के मुताबिक, आग काफी विकराल थी और उसे नियंत्रित करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। उन्होंने बताया कि शॉर्ट सर्किट आग लगने का प्रमुख कारण बताया जा रहा है।
बारात घर के मालिक अजय पटेल के अनुसार, शनिवार रात करीब 10 बजे वे अपने घर चले गए थे। रात करीब साढ़े तीन बजे उन्हें फोन पर सूचना मिली कि उनके लॉन में भीषण आग लग गई है। उन्होंने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचित किया और दमकल की टीमें समय पर पहुंचकर आग पर काबू पाने में सफल रहीं। लेकिन तब तक आग ने लाखों रुपये के सामान को अपनी चपेट में ले लिया था।
आग में बारात घर में रखा लगभग सारा फर्नीचर, पर्दे, कपड़े और अन्य सामान जलकर खाक हो गए। नुकसान का आकलन लाखों रुपये में बताया जा रहा है। अजय पटेल ने बताया कि यह उनका प्रमुख बारात घर था और आग से उन्हें भारी आर्थिक क्षति हुई है।
प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी। पुलिस और दमकल विभाग आग के वास्तविक कारणों की जांच कर रहे हैं, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचाव किया जा सके।
यह घटना हमें याद दिलाती है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगने का खतरा हर समय बना रहता है, और हमें विद्युत उपकरणों की जांच व रखरखाव को प्राथमिकता देनी चाहिए। यह घटना सावधानी न बरतने के परिणामों का उदाहरण है, और इससे यह सबक मिलता है कि छोटी-छोटी सावधानियां बड़ी आपदाओं से बचा सकती हैं।
हालांकि इस आगजनी में लाखों का नुकसान हुआ, लेकिन दमकलकर्मियों की त्वरित प्रतिक्रिया से बड़ा नुकसान होने से बच गया।