
आज भास्कर,भोपाल। रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के आउटर के पास एम्स भोपाल के एक आउटसोर्स कर्मचारी, दीपक महोबे (27), का शव पटरी किनारे क्षत-विक्षत हालत में पाया गया। दीपक बैतूल का निवासी था और एम्स भोपाल में 16 जून 2024 से एक आउटसोर्स कंपनी के जरिए कार्यरत था। पुलिस के अनुसार, शव का धड़ मिला, लेकिन सिर मौके पर नहीं था। मृतक की पहचान घटनास्थल पर मिले मोबाइल फोन के जरिए की गई।
बागसेवनिया पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच के अनुसार, दीपक बरखेड़ा इलाके में अपने मामा के घर पर रहता था और मंगलवार रात खाना खाने के बाद अचानक घर से बाहर चला गया, जिसके बाद उसकी मौत की खबर आई। बुधवार तड़के एक लोको पायलट ने रेलवे कंट्रोल रूम को सूचना दी कि एक व्यक्ति ट्रेन से टकरा गया है। पुलिस को शुरुआती खोज में कुछ नहीं मिला, लेकिन बाद में लगभग एक किलोमीटर दूर दीपक का शव बरामद हुआ।
पुलिस अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं कर पाई है कि यह आत्महत्या का मामला है या कोई हादसा। मामले की विस्तृत जांच जारी है।