
आज भास्कर, ग्वालियर। दो दिन पहले हुए मां-बेटी के हत्याकांड के चारों आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें 19 अक्टूबर तक पुलिस रिमांड पर भेजा गया। पुलिस को अभी लूटे गए जेवर और एटीएम कार्ड की बरामदगी करनी है, जिसके लिए तीन दिन का समय दिया गया है। अब तक पुलिस ने एक मोबाइल और एटीएम कार्ड बरामद किया है, जबकि सोने के कड़े-चेन की खोज जारी है।
15 अक्टूबर को ग्वालियर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के गार्डन होम्स सिटी में मां रीना भल्ला और उनकी मां इंदु पुरी की हत्या कर दी गई थी। आरोपियों ने लूट के इरादे से हत्या की थी। इरफान खान, जो रीना भल्ला के यहां पहले काम करता था, इस वारदात का मास्टरमाइंड था। उसने अपने साथियों अंकुर झा, प्रमोद माथुर और छोटू जाट के साथ मिलकर यह अपराध किया।
पुलिस पूछताछ में इरफान ने बताया कि उनकी योजना लूट के बाद धूमधाम से दीपावली मनाने की थी। उनका इरादा हत्या का नहीं था, लेकिन पहचान लिए जाने के डर से उन्होंने मां-बेटी की हत्या कर दी।
मां-बेटी की हत्या के बाद ग्वालियर पुलिस ने सभी थाना क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाया है, ताकि नागरिक सतर्क रहें और अपराधियों से बचने के उपाय समझ सकें।