Jabalpur News: पेट्रोल पंप संचालकों में सफेद कार का खौफ, बिना भुगतान फरार होने की घटनाएं - Aajbhaskar

खबरे

Sunday, October 20, 2024

Jabalpur News: पेट्रोल पंप संचालकों में सफेद कार का खौफ, बिना भुगतान फरार होने की घटनाएं


आज भास्कर, जबलपुर। पेट्रोल पंप संचालकों के बीच इन दिनों एक सफेद कार का खौफ फैल गया है, जो पेट्रोल भरवाने के बाद बिना भुगतान किए फरार हो जाती है। इस सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार का कोई नंबर नहीं है, और अब तक इस कार द्वारा कई पेट्रोल पंपों पर ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया गया है। पुलिस को इन घटनाओं के सीसीटीवी फुटेज मिले हैं, जिनमें कार चालक और उसमें सवार एक व्यक्ति की तस्वीर दिखाई दी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


पहली घटना 4 अक्टूबर की रात करीब 12:30 बजे लम्हेटा बायपास स्थित इंडियन ऑयल पंप पर हुई। सफेद स्विफ्ट कार में सवार दो लोग आए और फुल टैंक पेट्रोल भरवाने को कहा। जैसे ही पंप कर्मचारी ने 4,000 रुपए का पेट्रोल भरा, कार चालक ने बिना भुगतान किए गाड़ी स्टार्ट कर दी और तेजी से फरार हो गया। यह सब इतनी जल्दी हुआ कि कर्मचारी दिनेश रजक कुछ समझ ही नहीं पाया। घटना के दौरान पेट्रोल का नोजल कर्मचारी के पास से निकल गया, जिससे वह बाल-बाल बचा।


दूसरी घटना 17 अक्टूबर को वही सफेद कार फिर से भेड़ाघाट स्थित अनिल पेट्रोल पंप पर पहुंची और वहां भी उसी तरह की घटना को अंजाम दिया। कार में सवार लोग रात 2 से 3 बजे के बीच आए, पंप कर्मचारी से टैंक फुल करवाया और 3,400 रुपए का पेट्रोल डलवाने के बाद बिना भुगतान किए फरार हो गए। इस घटना ने पंप कर्मचारियों को भयभीत कर दिया है।


लगातार हो रही इन घटनाओं से पंप संचालकों में खौफ का माहौल है। पंप के मालिकों ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है। भेड़ाघाट और तिलवारा पुलिस थाने में इन घटनाओं की सूचना दी गई है, लेकिन अभी तक कार या उसके चालक का कोई सुराग नहीं मिला है। पंप के मैनेजर विजय गिरी गोस्वामी ने बताया कि यह घटना उनके पंप पर चौथी बार हो रही है। पहले भी इसी तरह की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन तब कोई सीसीटीवी फुटेज नहीं मिलने के कारण पुलिस उन अपराधियों को पकड़ नहीं पाई थी।


पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार में बैठे एक व्यक्ति की तस्वीर की पहचान की है। थाना प्रभारी पूर्वा चौरासिया ने बताया कि कार का नंबर नहीं है, लेकिन पुलिस शहर के बाहर टोल नाकों पर लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। जल्द ही इस कार और इसके चालक को गिरफ्तार करने का दावा किया जा रहा है।