Jabalpur News: बड़कुल होटल की मिठाइयों में कीड़े निकालने का वीडियो निकला फर्जी! - Aajbhaskar

खबरे

Wednesday, October 30, 2024

Jabalpur News: बड़कुल होटल की मिठाइयों में कीड़े निकालने का वीडियो निकला फर्जी!


आज भास्कर, जबलपुर। विगत दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें जबलपुर के विजय नगर स्थित बड़कुल होटल की मिठाइयों में कीड़े होने का दावा किया गया। यह वीडियो देखते ही देखते कई प्लेटफार्म पर तेजी से फैल गया, जिससे ग्राहकों में भय का माहौल बन गया।


जब इस वीडियो की सच्चाई की पड़ताल की गई तो पाया गया कि यह वीडियो न तो बड़कुल होटल का है और न ही जबलपुर का। बल्कि, यह पुराना वीडियो दिल्ली या किसी अन्य शहर की दुकान का है, जो कई महीने पहले से ही इंटरनेट पर मौजूद है।

बड़कुल होटल के मालिक निपुण बड़कुल ने साफ किया है कि इस मामले को लेकर उन्होंने FIR दर्ज कराई है और प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने बताया कि वीडियो से उनकी प्रतिष्ठा और होटल की बिक्री पर असर पड़ा है, लेकिन यह वीडियो पूरी तरह से फर्जी है।

जिला खाद्य अधिकारी ने भी इस बात की पुष्टि की कि वीडियो में दिखाई गई मिठाइयां बड़कुल होटल की नहीं हैं। उन्होंने मीडिया से बातचीत में इसे अफवाह बताया और लोगों से अपील की कि वे इस तरह के भ्रामक वीडियो पर भरोसा न करें।