Jabalpur News: डेंगू पीड़ित बंदी का मेडिकल कॉलेज से फरार होने के मामले में 4 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज - Aajbhaskar

खबरे

Wednesday, October 30, 2024

Jabalpur News: डेंगू पीड़ित बंदी का मेडिकल कॉलेज से फरार होने के मामले में 4 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज


आज भास्कर,जबलपुर। कटनी जेल में बंद विचाराधीन कैदी छोटू भूमिया उर्फ संतू (21) मंगलवार को जबलपुर के सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज से फरार हो गया। संतू डेंगू से पीड़ित था और उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। वहां टॉयलेट जाने के बहाने उसने सुरक्षा में तैनात चार पुलिसकर्मियों को चकमा दिया और इमरजेंसी गेट से फरार हो गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए कटनी एसपी ने चार पुलिसकर्मियों - प्रधान आरक्षक दिनेश रजक, आरक्षक अमित सिंह, जयंत कोरी और राजेश कोरी को निलंबित कर दिया है।

संतू को 2022 में नवविवाहिता की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया था और वह कटनी जेल में विचाराधीन कैदी के रूप में बंद था। हाल ही में डेंगू पॉजिटिव आने के बाद उसे पहले कटनी जिला अस्पताल और फिर हालत में सुधार न होने पर जबलपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया।

सुरक्षा में तैनात आरक्षक अमित सिंह ने बताया कि वह संतू को टॉयलेट ले गए थे। संतू ने अंदर से दरवाजा बंद किया और इमरजेंसी गेट से भाग निकला। जब सुरक्षाकर्मियों को संतू नहीं मिला, तो गढ़ा थाने में इस घटना की सूचना दी गई। पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है।

कटनी जेल अधीक्षक प्रभात चतुर्वेदी ने बताया कि संतू का जेल में व्यवहार सामान्य था और उसे बुखार की शिकायत के बाद डेंगू की पुष्टि होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

घटना के बाद सुरक्षा में लापरवाही बरतने के आरोप में चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है और संतू की खोज जारी है