आज भास्कर ,जबलपुर : शहर में देर रात नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पदस्थ एक डॉक्टर तथा उनके छोटे भाई पर ताबड़तोड़ फायरिंग का मामला सामने आया है। इस घटना में डॉक्टर तो बाल बाल बच गए लेकिन उनके छोटे भाई को गोलियां लगी है। घायल अवस्था में उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। घटना की सूचना पाकर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। डॉक्टर का छोटा भाई छिंदवाड़ा से यहां LLM की पढ़ाई करने के लिए जबलपुर आया हुआ है।
जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि डिनर के बाद कार से घूमने निकले थे छिंदवाड़ा के रहने वाले दीन् डोंगरे (37) एलएलएम की पढ़ाई कर रहे हैं। सिविल जज कर एग्जाम देने के लिए कुछ दिन पहले छिंदवाड़ा से जबलपुर आए थे। यहां बड़े भाई डॉ. रविशंकर के पास रुके थे, जो जबलपुर के नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के सर्जरी डिपार्टमेंट में है। मंगलवार रात को डिनर के बाद रात 11 बजे दीनू और रविशवकर कार नंबर HR 26. CM 0431 से जबलपुर-भोपात हाईवे पर घूमने निकाले। बायपास पर सड़क किनारे कार खड़ी कर दोनों भाई बात करने लगे। इसी बीच बाइक पर तीन नकाबपोश आए और दोनों को टारगेट कर फायरिंग शुरू कर दी। डॉक्टर तथा उनके छोटे भाई ने बताया है कि हमलावरों ने करीब आधा दर्जन फायर किए हैं। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है कि आखिर इतनी सटीक सूचना कैसे हमलावरों तक पहुंची? जो उन्होंने डॉक्टर व उसके भाई को पूरी तरह से लोकेट किया।