
आज भास्कर, जबलपुर। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 पर बड़ा हादसा टल गया। नशे में धुत्त एक नाबालिग ट्रेन के कोच के ऊपर चढ़कर ओएचई लाइन को पकड़ लिया। घटना में नाबालिग गंभीर रूप से झुलस गया। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची आरपीएफ की टीम ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। 13 वर्षीय नाबालिग लड़के की हालत गंभीर बनी हुई है।
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को प्लेटफार्म नंबर 4 के पास की लाइन में एक कोच लगा हुआ था, इस दौरान एक नाबालिग कोच के ऊपर चढ़ गया। ऊपर से निकल रही ओएचई लाइन को पकड़ लिया। घटना को देख वहां मौजूद लोगों ने तुरंत रेलवे अधिकारियों और आरपीएफ को सूचना दी।
आरपीएफ और रेलवे के अधिकारियों को मौके पर देखते ही नाबालिग ने रेल कोच के ऊपर से छलांग लगा दी। घटना में नाबालिग गंभीर रूप से झुलस गया। आरपीएफ की मदद उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती करवाया गया। वहां मौजूद लोगों के मुताबिक नाबालिग ने नशे की हालत में घटना का अंजाम दिया है। आरपीएफ मामले की जांच कर रही है।