Jabalpur News: आरक्षक ने शादी का झांसा देकर 10 साल तक बनाए संबंध, दूसरी महिला से रचाई शादी - Aajbhaskar

खबरे

Wednesday, October 16, 2024

Jabalpur News: आरक्षक ने शादी का झांसा देकर 10 साल तक बनाए संबंध, दूसरी महिला से रचाई शादी


आज भास्कर,जबलपुर। मंगलवार को जबलपुर एसपी कार्यालय में एक युवती ने पुलिस विभाग में कार्यरत आरक्षक अजय साकेत के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई। युवती का आरोप है कि 10 साल की दोस्ती और शादी का झांसा देकर आरक्षक ने उसके साथ संबंध बनाए। बाद में नोटरी के माध्यम से शादी कर कुछ समय तक साथ भी रहा, लेकिन फिर दूसरी महिला से चोरी-छिपे शादी कर ली।


रीवा जिले की बैकुंठपुर निवासी 26 वर्षीय युवती ने बताया कि उसकी और अजय साकेत की दोस्ती 10 साल पहले सरकारी परीक्षा की तैयारी के दौरान हुई थी। अजय की 2019 में पुलिस में नौकरी लगने के बाद भी दोनों का मिलना-जुलना जारी रहा। इसी दौरान, अजय ने नोटरी के माध्यम से शादी कर युवती को अपने सरकारी क्वार्टर में कुछ दिन साथ रखा, लेकिन बाद में उसने संपर्क बंद कर दिया।

आरक्षक ने हाईकोर्ट में युवती को पत्नी के रूप में स्वीकार करने का आवेदन देकर जमानत ली, लेकिन मई 2023 में सतना निवासी एक अन्य महिला से शादी कर ली। इस बात का पता चलने पर पीड़िता ने फिर शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता ने अजय और उसके परिवार पर झूठे आश्वासन देने और शादी को शून्य घोषित करने की कोशिश करने का आरोप लगाया है।

युवती की शिकायत पर अब जबलपुर एसपी ने डीएसपी को जांच की जिम्मेदारी सौंपी है।