Jabalpur News: हिस्ट्रीशीटर बदमाश गंगू यादव पर जानलेवा हमला - Aajbhaskar

खबरे

Tuesday, October 15, 2024

Jabalpur News: हिस्ट्रीशीटर बदमाश गंगू यादव पर जानलेवा हमला



आज भास्कर, जबलपुर।
रांझी थाना क्षेत्र में सोमवार की रात को एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश, गंगू यादव, पर उसके पड़ोस में रहने वाले दो युवकों ने जानलेवा हमला किया। इस हमले में गंगू यादव के सिर पर गंभीर चोट आई है, और उसे तुरंत एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।


गंगू यादव पर हमला झंडा चौक के पास हुआ, जब वह रात के करीब 12 बजे घर के पास खड़ा होकर किसी से फोन पर बात कर रहा था। हमलावरों की पहचान मधु जगत और अजय प्रजापति उर्फ अज्जू के रूप में की गई है, जो यादव के पड़ोसी हैं। दोनों ने यादव के सिर पर लोहे की भारी वस्तु से हमला किया, जिससे वह मौके पर ही खून से लथपथ हो गया। हमला करने के बाद दोनों हमलावर फरार हो गए।


गंगू यादव की छोटी बहन ने बताया कि जब वह काफी देर तक घर नहीं लौटा तो परिवार ने बाहर आकर देखा कि वह जमीन पर खून से लथपथ पड़ा हुआ था। पड़ोसियों की मदद से उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने बताया कि उसके सिर पर गंभीर चोट है, जिससे उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।



घटनास्थल पर धुंआ-धुंआ देखा गया, जिससे यह संदेह है कि भागते समय हमलावरों ने हवाई फायरिंग भी की थी। पुलिस ने घटनास्थल से कुछ सबूत इकट्ठा किए हैं, जिनमें पोस्टर फटे हुए मिले, जिससे गोली चलने की आशंका बढ़ गई है।

रांझी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बयान दर्ज किए और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। सीएसपी विवेक गौतम ने बताया कि पुलिस हमलावरों की जल्द गिरफ्तारी की कोशिश कर रही है। प्रारंभिक जांच में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यह हमला पुरानी रंजिश के चलते किया गया हो, हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।


गंगू यादव के परिवार ने इस हमले से हैरानी जताई है, खासकर इसलिए कि अजय प्रजापति, जो हमलावरों में से एक है, पहले गंगू को 'चाचा' कहकर बुलाता था और दोनों के बीच सामान्य बातचीत होती थी। परिवार इस बात को लेकर असमंजस में है कि आखिर हमला क्यों किया गया।



पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और हमले से जुड़े कुछ सबूत बरामद किए हैं। फिलहाल, पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है और घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।