
आज भास्कर,जबलपुर। पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह के निर्देश पर, अवैध हथियारों और मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में, थाना अधारताल की पुलिस टीम ने एक शातिर बदमाश को पिस्टल और चार कारतूसों के साथ पकड़ा है। इस गिरफ्तारी में आरोपी के पास से एक बटनदार चाकू भी बरामद हुआ।
अधारताल थाना प्रभारी श्री राजकुमार खटीक ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि बड़ी खैरी इलाके में एक युवक, नीली-लाल टी-शर्ट पहने हुए, किसी घटना को अंजाम देने की नीयत से चाकू और पिस्टल लिए खड़ा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई की और मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए वाले युवक को धर-दबोचा। युवक की पहचान जीत चतुर्वेदी (उम्र 25 वर्ष, निवासी दीक्षितपुरा, थाना कोतवाली) के रूप में हुई है।
आरोपी की तलाशी के दौरान, उसकी पैंट की कमर से एक देसी पिस्टल, जिसमें 2 कारतूस लोड थे, बरामद की गई। इसके अलावा, उसकी जेब से 2 अतिरिक्त कारतूस और एक बटनदार चाकू भी मिला। आरोपी के खिलाफ धारा 25 और 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी से यह भी पूछताछ की जा रही है कि उसने ये हथियार कहां से और कैसे प्राप्त किए।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, जीत चतुर्वेदी एक शातिर अपराधी है। उस पर हत्या के प्रयास, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, आर्म्स एक्ट और मारपीट के कुल 14 मामले जबलपुर के विभिन्न थानों (कोतवाली, गोहलपुर, मदनमहल) में दर्ज हैं।
अधारताल थाना प्रभारी श्री राजकुमार खटीक ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि बड़ी खैरी इलाके में एक युवक, नीली-लाल टी-शर्ट पहने हुए, किसी घटना को अंजाम देने की नीयत से चाकू और पिस्टल लिए खड़ा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई की और मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए वाले युवक को धर-दबोचा। युवक की पहचान जीत चतुर्वेदी (उम्र 25 वर्ष, निवासी दीक्षितपुरा, थाना कोतवाली) के रूप में हुई है।
आरोपी की तलाशी के दौरान, उसकी पैंट की कमर से एक देसी पिस्टल, जिसमें 2 कारतूस लोड थे, बरामद की गई। इसके अलावा, उसकी जेब से 2 अतिरिक्त कारतूस और एक बटनदार चाकू भी मिला। आरोपी के खिलाफ धारा 25 और 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी से यह भी पूछताछ की जा रही है कि उसने ये हथियार कहां से और कैसे प्राप्त किए।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, जीत चतुर्वेदी एक शातिर अपराधी है। उस पर हत्या के प्रयास, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, आर्म्स एक्ट और मारपीट के कुल 14 मामले जबलपुर के विभिन्न थानों (कोतवाली, गोहलपुर, मदनमहल) में दर्ज हैं।