आज भास्कर, जबलपुर। थाना बेलबाग में आज पुरुषोत्तम भिरानी (44 वर्ष) निवासी सिविल लाइन ने एक चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि वे गलगला ओमती में पान मसाला की दुकान चलाते हैं। 27 सितंबर 2024 की रात करीब 9:40 बजे दुकान बंद कर वे अपनी स्कूटी पेप से तीन बोरियां लेकर भाई परमानंद भिरानी की किराना दुकान के सामने पहुंचे थे। स्कूटी पर रखी इन बोरियों में से दो में खाली बोरियां थीं, जबकि एक बोरी में नगदी (लगभग 90 हजार रुपये), राजश्री के पैकेट और कूपन थे।
जब पुरुषोत्तम अपने भाई की दुकान के अंदर गए और वापस लौटे, तो स्कूटी पर रखी बोरी जिसमें नगदी और राजश्री के पैकेट थे, गायब पाई। उन्होंने आसपास तलाश की, लेकिन बोरी का कोई पता नहीं चला। पुलिस ने उनकी लिखित शिकायत पर धारा 303 (2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश जारी है।