आज भास्कर,जबलपुर। थाना पनागर में आज दिनांक 5 अक्टूबर 2024 को आकाश काछी, निवासी ग्राम पटेरा, ने अपने 23 वर्षीय रिश्तेदार अमन काछी के बहनोई की अचानक मौत की सूचना दी। मृतक देवकुमार पटैल, निवासी ग्राम तांवरी, थाना जबेरा, जिला दमोह, को कल शाम 4 अक्टूबर 2024 को अमन ने मोटरसाइकिल से ग्राम पटेरा लाया था।
देवकुमार पटैल उस समय शराब के नशे में थे। बताया जा रहा है कि लगभग 15 दिन पहले उनके और उनकी पत्नी तुलसा के बीच विवाद हुआ था, जिसके बाद तुलसा अपने भाई आकाश के घर आ गई थी। देवकुमार ने अपनी पत्नी के बारे में पूछा तो उन्हें बताया गया कि तुलसा बड़े जीजा दसईराम के घर ग्राम लोहारी में हैं। यह सुनने के बाद देवकुमार घर के सामने बेहोश हो गए।
इसी बीच आकाश अपने पिता केशरी प्रसाद काछी को डॉक्टर के पास ले गया, जिनकी तबीयत खराब थी। जब आकाश घर वापस आया, तो उसने देखा कि उसका जीजा कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रहा था। रात लगभग 12 बजे, देवकुमार को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।