घायल अवस्था में छात्र को परिजनों द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
अंकित के परिजनों ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि स्कूल जाते समय छात्र को चाकू से घायल किया गया था, जिसके बाद उसे बचाने का हरसंभव प्रयास किया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी की तलाश में जुट गई है।
इस घटना से शहर में सनसनी फैल गई है और क्षेत्र के लोग इस हिंसक घटना को लेकर काफी आक्रोशित हैं।