![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhTHcklEa0JCXBt7_DDZf8WtuFK1KSnRulsseOxwcWwHtOx8guB50S1XAp8SVXgTa7zxpJyPoHdgrwr75WkoQ7W1MSMDe4zQzpoZmPNbTwHzQE4UqYWWkKHjbRsujqvQwt-rsppfX8KtLm57g5DfzVqBjyhKVVzD4fZ4WnTkFoVosQsjsDFvOY7l0BqqbF7/w529-h263-rw/Screenshot_2482.png)
नार्वे । 15 वर्ष से कम उम्र के बच्चे सोशल मीडिया का उपयोग नहीं कर सकेंगे।नार्वे के प्रधानमंत्री जोनाश गहर स्टोरे ने कहा यह कठिन लड़ाई है। बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाना जरूरी है।
नार्वे में सोशल मीडिया के लिए न्यूनतम उम्र 13 वर्ष निर्धारित थी। बच्चों में पड रहे दुष्प्रभाव और बढ़ते दबाव के बाद इस उम्र को बढाकर 15 वर्ष किया गया है। सरकार ने जो शोध कराया है।उसके अनुसार 9 साल से अधिक 50 फ़ीसदी 10 साल से अधिक वाले 58 फ़ीसदी और 11 साल के 72 फ़ीसदी बच्चे सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं। जिसके कारण भविष्य में उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इसको देखते हुए, सरकार ने अब न्यूनतम उम्र को 15 वर्ष किया गया है।