आज भास्कर,भोपाल। बागसेवनिया इलाके में कार सवार बदमाशों ने सरेराह युवक का अपहरण कर लिया। बदमाशों ने युवक को एक घंटे तक बंधक बनाकर कार में घुमाते हुए पिटाई की और 50 हजार रुपए की मांग की। पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही घेराबंदी करनी पड़ी, जिसके बाद बदमाश युवक को भोपाल कोर्ट के पास छोड़कर फरार हो गए।
टीआई अमित सोनी के अनुसार, दर्शन सिंह राजपूत और उसके दोस्त हरिओम राजपूत पर कार सवार बदमाशों ने हमला किया और हरिओम को जबरदस्ती कार में डालकर ले गए। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है, जिनका पुराना आपराधिक रिकॉर्ड भी है।