आज भास्कर,भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश में जैन समाज के कल्याण के लिए एक अहम कदम उठाते हुए जैन कल्याण बोर्ड के गठन की घोषणा की। इस दौरान उन्होंने सागर मेडिकल कॉलेज का नाम बदलकर "आचार्य विद्यासागर मेडिकल कॉलेज" करने की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री निवास में आयोजित क्षमावाणी महोत्सव में उन्होंने यह बातें कहीं।
डॉ. यादव ने कहा कि जैन मुनियों के विहार के दौरान उन्हें सरकारी भवनों में नि:शुल्क आवास की सुविधा दी जाएगी। साथ ही, जैन धर्म के आचार्यों के मार्गदर्शन से जीवन में आगे बढ़ने का मार्ग भी प्रशस्त होता है।
मुख्यमंत्री ने राज्य में सुशासन और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए खुले में मांस की बिक्री पर रोक लगाने की बात दोहराई और गौशालाओं को प्रोत्साहन देने के साथ-साथ दूध उत्पादन पर बोनस देने की योजना का भी उल्लेख किया।
सांसद वीडी शर्मा ने भी कार्यक्रम में जैन समाज की समाज और देश के प्रति महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना की और प्रधानमंत्री मोदी की "सबका साथ, सबका विकास" की नीति का समर्थन करते हुए मुख्यमंत्री की पहल की प्रशंसा की।