आज भास्कर, इंदौर। इंदौर की रहने वाली एक 28 वर्षीय महिला डॉक्टर ने अपने मंगेतर के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कराया है। पीड़िता गुना जिले के एक सरकारी अस्पताल में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) के पद पर कार्यरत है। महिला का आरोप है कि उसके मंगेतर वरुण वर्मा ने शादी का झांसा देकर अस्पताल के मेडित किया और बाद में में उसके साथ दुष्कर्म मुकर गया।
तेजाजी नगर पुलिस ने इस मामले में प्राइमरी एफआईआर दर्ज कर केस को गुना पुलिस को सौंप दिया है।
महिला डॉक्टर ने बताया कि उसकी और वरुण की मुलाकात साढ़े चार साल पहले मेट्रोमोनियल साइट शादी डॉट कॉम के जरिए हुई थी। मई 2023 में दोनों की सगाई भी हो गई थी। अगस्त 2023 में वरुण उससे मिलने गुना के सरकारी अस्पताल आया, जहां उसने शादी का हवाला देकर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए।
घटना के बाद आरोपी ने बातचीत करना बंद कर दिया और 9 सितंबर को फोन पर शादी करने से इनकार कर दिया। इस पर पीड़िता ने अपने परिवार को पूरी घटना बताई और फिर वरुण के खिलाफ रेप का केस दर्ज कराया। अब इस मामले की जांच गुना पुलिस कर रही है।