मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित पीपुल्स हॉस्पिटल में कार्यरत एक डॉक्टर की सीहोर जिले में स्थित दिगंबर वॉटरफॉल में डूब कर मौत हो गई। डॉक्टर अपने साथी डॉक्टर के समूह के साथ वाटरफॉल घूमने गया था, वहां असुरक्षित स्थान पर जाने से चौकीदारों द्वारा डॉक्टर्स ग्रुप को रोका भी गया लेकिन यह ग्रुप नहीं माना और खतरे वाली जगह जा पहुंचा। तभी असावधानी के बीच घटना घटित हो गई। रविवार की शाम से लेकर देर रात तक सर्च ऑपरेशन चला रहा लेकिन डॉक्टर की बॉडी नहीं मिल पाई थी। सोमवार की सुबह घटना के लगभग 18 घंटे बाद शव बरामद कर लिया गया।पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। मामले की जांच भी की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि पीपुल्स अस्पताल के डॉक्टर अश्विन कृष्णनन अय्यर अपने साथी डॉक्टरों आयुष, कोशकी, अभिषेक और आकांक्षा के साथ भोपाल से दिगंबर वाटरफॉल पिकनिक मनाने के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान नहाते वक्त डॉ अश्विन कृष्णनन अय्यर पानी में डूब गए। पुलिस और एसडीईआरएफ की टीम रविवार को हुई घटना के बाद से ही खोजबीन में लगी रही। ऐसा कहा जा रहा है कि यह लोग दिगंबर वाटरफाल नहाने जा रहे थे। तभी इन्हें सुरक्षाकर्मियों द्वारा रोका भी गया था, लेकिन यह लोग नहीं मानें। फिर यह दूसरे रास्ते से होकर दिगंबर वाटरफाल पहुंच गए। युवा डॉक्टर की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है।