Jabalpur News: नर्सिंग कॉलेज घोटाले के तर्ज पर आरजीपीवी में भी घोटाला - Aajbhaskar

खबरे

Thursday, September 12, 2024

Jabalpur News: नर्सिंग कॉलेज घोटाले के तर्ज पर आरजीपीवी में भी घोटाला


आज भास्कर, जबलपुर । पत्रकारवार्ता कर अभिभावक मंच तथा नागरिक उपभोक्ता मंच द्वारा यह बड़ा खुलासा किया गया कि नर्सिंग कॉलेज घोटाले की तर्ज पर प्रदेश में राजीव गांधी प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय से संबंधित निजी इंजीनियरिंग कॉलेजों द्वारा भी मान्यता तथा संचालन के नियमों का घोर उल्लंघन कर फर्जी तरीके से कॉलेज संचालित किये जा रहे हैं, अभी हाल में ही मध्यप्रदेश में नर्सिंग कॉलेज फर्जीवाड़ा, पैरामेडिकल कॉलेज की समबद्धता तथा मान्यता संदर्भ में बड़े घोटाले उजागर हुये इसी तर्ज पर मध्यप्रदेश में संचालित निजी इंजीनियरिंग कॉलेजों द्वारा फर्जी तरीके समबद्धता तथा मान्यता प्राप्त की जा रही है ,न ही ए.आई. सी.टी.ई. और न ही स्वयं आरजीपीवी द्वारा निर्धारित नियमों का पालन किया जा रहा है। आरजीपीवी द्वारा आंख बंद करके मान्यता प्राप्त की जा रही है, मनीष शर्मा प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कॉलेजों के द्वारा इनका पालन नहीं किया जा रहा है। फैकल्टी कैडर रेशों इंजीनियरिंग कोर्सेस हेतु 1 प्रोफेसर, 2 एसोसियेएट प्रोफेसर तथा 6 अस्सिटेंट प्रोफेसर होना चाहिए परंतु ऐसा नहीं किया जा रहा। कॉलेजों की बेबसाईट पर फेक फैकल्टी लिस्ट प्रदर्शित की जा रही है। प्रयोगशालाओं में 15 विद्यार्थियों पर एक टीचर होना चाहिए परंतु ऐसा नहीं है। कॉलेजों में समस्त छात्रों की चिकित्सीय जांच भी अनिवार्य है जो नहीं की जाती।