आज भास्कर, जबलपुर। उत्तर मध्य रेल के आगरा मंडल के मथुरा-आगरा खंड में मथुरा-बाद स्टेशन के बीच तीसरी लाइन के कार्य के कारण श्रीधाम एक्सप्रेस का परिचालन अस्थायी रूप से शार्ट टर्मिनेशन किया गया है। इसके कारण ट्रेन का परिचालन अब आगरा कैंट स्टेशन पर समाप्त होगा।
श्रीधाम एक्सप्रेस को पूर्व में मथुरा स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेशन करने का निर्णय लिया गया था, जिसे अब बदला गया है। रेलवे ने गाड़ी संख्या 12192 जबलपुर-निजामुद्दीन श्रीधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस को 15 और 16 तारीख को आगरा कैंट स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट करने का निर्णय लिया है। वहीं, गाड़ी संख्या 12191 निजामुद्दीन-जबलपुर श्रीधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस 16 और 17 को आगरा कैंट स्टेशन से प्रारंभ होगी।
रेलवे ने दीवाली और छठ पूजा के दौरान ट्रेनों में भीड़ को देखते हुए चार स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है, जो जबलपुर से होकर जाएंगी। इनमें एलटीटी मुंबई-बनारस साप्ताहिक ट्रेन, एलटीटी-दानापुर स्पेशल, एलटीटी-समस्तीपुर स्पेशल और एलटीटी-प्रयागराज स्पेशल शामिल हैं। ये ट्रेनें 30 अक्टूबर से 6 नवंबर के बीच चलेंगी।
एलटीटी-प्रयागराज स्पेशल ट्रेन दीवाली और छठ पूजा के दौरान ट्रेनों की भीड़ को नियंत्रित करने और यात्रियों को कंफर्म टिकट प्रदान करने के उद्देश्य से चलाई जाएगी। ये ट्रेन जबलपुर के साथ कटनी, सतना, और नरसिंहपुर स्टेशन पर भी रुकेगी।