आज भास्कर, जबलपुर। रांझी क्षेत्र में दिनदहाड़े चार बदमाशों ने अपनी ही गैंग के एक पूर्व सदस्य लक्ष्मण बंजारा पर चाकू से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद आरोपी सफेद कार में सवार होकर फरार हो गए। घायल लक्ष्मण को स्थानीय लोगों ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया।
पुलिस जांच के अनुसार, लक्ष्मण बंजारा कभी भूपेंद्र सिंह की गैंग का हिस्सा था, लेकिन चार साल पहले उसने अपराध छोड़कर दूध का काम शुरू कर दिया था। भूपेंद्र और उसके साथियों ने योजनाबद्ध तरीके से इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
- चाकूबाजी का सीसीटीवी फुटेज आया सामने
घटना रांझी चुंगी-चौकी के पास की है, जहां लक्ष्मण सामान खरीदने पहुंचा था। तभी भूपेंद्र अपने तीन साथियों के साथ वहां पहुंचा और अचानक लक्ष्मण पर हमला कर दिया। दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में यह पूरी घटना कैद हो गई है, जिससे पुलिस को जांच में मदद मिल रही है।
- गैंग में वापस शामिल होने का बना था दबाव
थाना प्रभारी रमन सिंह मरकाम ने बताया कि भूपेंद्र सिंह ने अपने साथी सतीश, नीटू बंजारा और एक अन्य के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। भूपेंद्र पर 50 से अधिक मामले दर्ज हैं। चार साल पहले लक्ष्मण ने उसकी गैंग छोड़ दी थी, लेकिन भूपेंद्र बार-बार उसे गैंग में वापस शामिल होने का दबाव बना रहा था। कुछ दिन पहले भी दोनों के बीच विवाद हुआ था, जिसके बाद लक्ष्मण को धमकी दी गई थी।
- हमले की पूरी योजना थी तैयार
जानकारी के मुताबिक, भूपेंद्र और उसके साथी लक्ष्मण की दिनचर्या से परिचित थे। वे जानते थे कि वह रोजाना दूध बांटने के लिए रिठौरी से निकलता है। इसी दौरान मौका पाकर आरोपियों ने लक्ष्मण पर हमला कर दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।