आज भास्कर, जबलपुर। संस्कार कॉलोनी में गुरुवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हुआ। तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से ई-रिक्शा में बैठी महिला का हाथ कटकर अलग हो गया। महिला, नीतू पटेल (32), जो पनागर की रहने वाली हैं, नर्मदा दर्शन कर घर लौट रही थीं। जब वह दमोह नाका से दूसरे ई-रिक्शा में बैठकर पनागर की ओर जा रही थीं, तभी संस्कार सिटी के पास सामने से आ रहे ट्रक का धारदार हिस्सा उनके सीधे हाथ से टकराया, जिससे उनका हाथ कटकर 300 मीटर दूर जा गिरा।
घटना की जानकारी मिलने पर गोहलपुर थाना प्रभारी प्रतीक्षा मार्कों मौके पर पहुंचीं और महिला का कटा हुआ हाथ बरामद कर अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि जरूरत पड़ने पर उनका स्टाफ भी खून दान करने के लिए तैयार है।