आज भास्कर, जबलपुर 24 सितम्बर। एन.एस.एस. का 56वाँ स्थापना दिवस समारोह माननीय सांसद श्री आशीष दुबे के मुख्य आतिथ्य, माननीय कुलगुरु प्रो. राजेश कुमार वर्मा की अध्यक्षता, मान. विधायक श्री अशोक रोहाणी के विशिष्ट आतिथ्य, कार्यपरिषद् सदस्य श्री चन्द्रशेखर पटेल, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. विवेक मिश्रा एवं कुलसचिव डॉ. दीपेश मिश्रा की विशेष उपस्थिति में विश्वविद्यालय के पं. कुंजीलाल दुबे प्रेक्षागृह में भव्यता के साथ आयोजित किया गया।
मुख्य अतिथि मान. सांसद जबलपुर श्री आशीष दुबे ने अपने उद्बोधन में कहा कि मैं विगत कई वर्षों से अप्रत्यक्ष रूप से राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़ा हुआ हूं राष्ट्रीय सेवा योजना युवाओं को जीवन की वस्तु स्थिति से निपटने का समर्थ देती है तथा युवाओं को इस प्रकार तैयार करती है कि वह भारत के सुनहरे भविष्य के लिए सशक्त माध्यम बन सके जैसी कि जानकारी प्राप्त हुई की रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के नेतृत्व में एनएसएस की टीम बहुत उत्कृष्ट कार्य कर रही है जिसके लिए मैं पूरे विश्वविद्यालय परिवार को शुभकामनाएं देते हुए एन एस एस स्थापना दिवस की बधाई देता हूं।
मान. कुलगुरु प्रो. राजेश कुमार वर्मा ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में समस्त अतिथियों का विश्वविद्यालय में शाब्दिक स्वागत किया तथा विश्वविद्यालय की उपलब्धियां से मंच को अवगत कराया। साथ ही कहा कि विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई और संलग्न महाविद्यालय विभिन्न आयामों में बहुत अच्छा कार्य कर रहे हैं जिसका प्रतिफल है कि हमारे विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले समस्त एनएसएस के स्वयंसेवक न केवल स्थानीय स्तर, बल्कि राज्य स्तर, राष्ट्रीय स्तर और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक उपलब्धियां अर्जित करते हैं। विश्वविद्यालय की एनएसएस इकाई ने विभिन्न बस्तियों एवं ग्रामों को गोद ले रखा है वहां पर भी सात दिवसीय शिविरों के आयोजन के माध्यम से विश्वविद्यालय लगातार समाज सेवा का कार्य कर रहा है और इसके लिए भविष्य में भी संकल्पित रहेगा।
विशिष्ट अतिथि मान. विधायक श्री अशोक रोहाणी ने कहा कि जीवन की वास्तविक क,ख, ग, घ एवं प्रतिकूल से अनुकूल स्थिति निर्मित करना सीखता है राष्ट्रीय सेवा योजना इसीलिए प्रत्येक युवा को एनएसएस ज्वाइन करना चाहिए ताकि वह अपने जीवन के विभिन्न आयामों को भली-भांति जान सके।
कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम कार्यक्रम संयोजक डॉ शोभाराम मेहरा ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। इसके पश्चात डॉ दीपेश मिश्रा कुलसचिव रादुविवि ने स्वागत भाषण दिया जिसमें उन्होंने विश्वविद्यालय सभी का स्वागत एवं सभी को एनएसएस दिवस की बधाई दी। अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. विवेक मिश्रा ने युवा आवाहन एवं माय भारत संकल्प विषय पर अपना उद्बोधन दिया।
कार्य परिषद सदस्य चंद्रशेखर पटेल ने उद्बोधन दिया और युवाओं को स्वच्छ भारत के निर्माण में अपने योगदान देने के लिए आवाहन किया। अंत मे कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन संचालन कर रहे ओपन यूनिट के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. देवांशु गौतम द्वारा किया गया!
इस अवसर पर रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना परिक्षेत्र अंतर्गत 8 जिलों के लगभग 550 स्वयंसेवकों ने सहभागिता की तथा प्रत्येक जिले के स्वयंसेवकों के द्वारा उनके स्थानीय क्षेत्र के लोक नृत्य, लोकगीत, नुक्कड़ नाटक आदि सांस्कृतिक प्रस्तुतियां द्वारा कला का प्रदर्शन किया गया। तीन चरणों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम पहले चरण में अतिथि आगमन, माँ सरस्वती जी एवं स्वामी विवेकानंद जी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन पुष्पांजलि तथा स्वागत कार्यक्रम हुआ। इसके पश्चात सत्र 2023-24 में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत समाज सेवा के माध्यम से व्यक्तित्व विकास एवं उत्कृष्ट सेवा करने वाले स्वयंसेवक छात्र-छात्राओं, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारियों व एनएसएस जिला संगठकों को उत्कृष्ट सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के संयोजक डॉ. शोभाराम मेहरा, जिला संगठक एन एस एस डॉ. आनंद सिंह राणा, डॉ. रुक्मणी प्रताप सिंह, डॉ. रविंद्र नाफड़े, डॉ. बी. एल. झरिया एवं कार्यक्रम संचालक डॉ देवांशु गौतम (कार्यक्रम अधिकारी ओपन यूनिट रादुविवि) उपस्थित थे!
कार्यक्रम के कार्यक्रम का आयोजन तीन चरणों में किया गया
प्रथम चरण में विभिन्न जिलों से आए स्वयंसेवक छात्र-छात्राओं का पंजीयन किया गया तत्पश्चात दूसरे चरण में उत्कृष्ट सेवा कार्य करने वाले अधिकारियों व स्वयंसेवक को पुरस्कार, स्मृति चिन्ह, शाल-श्रीफल, पदक व प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया।इसके पश्चात तृतीय चरण में विभिन्न जिलों से आए स्वयंसेवकों ने अपने क्षेत्र की सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गई जिसे देखकर संपूर्ण सभागार हर्षाेल्लाह से सराबोर हो गया और अंत में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में से श्रेष्ठ 03 प्रस्तुतियों को पुरस्कृत किया गया जिनमें प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान तथा तृतीय स्थान ।
इनका रहा सराहनीय योगदान
कार्यक्रम के सफल एवं उत्कृष्ट आयोजन में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. शिवचंद वल्के, डॉ शैलेश प्रसाद, डॉ. अखिलेश पाठक, डॉ नीरज केसरवानी, डॉ मंजीत कौर साहनी, डॉ प्रज्ञा दुबे, राहुल बोहरे, डॉ रश्मि झरिया, डॉ. अरूणा, डॉ प्रकाश मिश्रा, डॉ विधि जैन, अजय नारायण पटेल, प्रदीप सेन तथा स्वयंसेवकों में प्रशांत कुमार चापेकर, रोशन प्रजापति, सुबेन्दु मन्ना, सुयश श्रीवास्तव, अमित शिवहरे, गणेश प्रजापति, आशुतोष मेहरा, राहुल पटले, पूनम रंहगडाले, निखिल कुमार गुप्ता, मौसमी गौतम, मीनाक्षी गौतम, ,अनुश्री श्रीवास्तव, शरद श्रीवास्तव, कनक सोनी, श्री राम आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहारादुविवि जनसम्पर्क प्रकोष्ठ/क्रमांक/1298/24.09.2024a