Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य को दुनिया में एक महान राजनीतिज्ञ दार्शनिक और अर्थशास्त्री के तौर पर जाना जाता है. उन्हें राजनीति, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी थी. अपने ज्ञान की मदद से उन्होंने दुनिया में नाम कमाया और कुछ नीतियों बनाईं. आचार्य चाणक्य की नीतियों का ही संग्रह चाणक्य नीति है, जिसमें ऐसी नीतियों का जिक्र किया गया है जिन्हें अपना लोग जीवन में सफलता हासिल कर सकते हैं. आचार्य चाणक्य की नीतियों के बलबूते बहुत से लोगों एक बड़ा मुकाम हासिल किया है और बूलंदियों को छुआ है. अगर आप भी जीवन में सफल होना चाहते हैं और खुशियां पाना चाहते हैं तो आचार्य चाणक्य की कुछ बातों को हमेशा ध्यान रखें. चाणक्य नीति के अनुसार कुछ ऐसे होते हैं जिन्हें करते समय व्यक्ति को कभी शर्म नहीं करनी चाहिएइन कामों को करने में ना करें शर्महर व्यक्ति जीवन में सफलता पाना चाहता है और इसके लिए दिन-रात मेहनत भी करता है. यह मेहनत धन कमाने के लिए की जाती है क्योंकि जीवन में धन बहुत जरूरी होता है. धन होने पर ही आप अपना और अपने परिवार की सुख-समृद्धि का ध्यान रख सकेंगे. इसलिए आचार्य चाणक्य का कहना है कि व्यक्ति को कभी भी धन कमाने से जुड़े कामों को करने में शर्म नहीं करनी चाहिए. लेकिन धन कमाने के लिए गलत राह का भी इस्तेमाल नहीं करना चाहिए
आचार्य चाणक्य के अनुसार अगर आपने किसी को पैसे उधार दिए हैं और उसने वापस नहीं किए तो ध्यान रखें कि अपने पैसे वापस मांगने में कभी शर्म न करें. अपना ही पैसा वापस मांगने में शर्म करने से आपका पैसा डूब सकता है और आपको नुकसान का सामना करना पड़ सकता है
मनुष्य जीवन में मेहनत इसलिए करता है ताकि सुखी जीवन और भर पेट भोजन कर सके. आचार्य चाणक्य का कहना है कि मनुष्य को कभी भी कहीं भी भोजन करते समय शर्म नहीं करनी चाहिए. कुछ लोग घर से बाहर निकलकर कहीं भोजन करने में संकोच करते हैं और इसकी वजह से कई बार भूखे ही रह जाते हैं. इसलिए भोजन हमेशा बिना शर्म के करना चाहिए
चाणक्य नीति के अनुसार किसी से शिक्षा लेना या कुछ सीखना गलत नहीं है. आपको जब जहां किसी से कुछ सीखने का मौका मिले तो बिना शर्म किए सीखें. क्योंकि शर्म की वजह से आप कई बार सही चीजें नहीं सीख पाते और इसकी वजह से असफलता का सामना करना पड़ता है. अगर आप जीवन में सफल होना चाहते हैं तो बिना शर्म के शिक्षा ग्रहण करें