MP News: युवक ने फांसी लगाकर दी जान, दो दिन से था डिप्रेशन में - Aajbhaskar

खबरे

Friday, August 16, 2024

MP News: युवक ने फांसी लगाकर दी जान, दो दिन से था डिप्रेशन में


आज भास्कर, ग्वालियर : थाटीपुर थाना क्षेत्र के नदी पार टाल में 36 वर्षीय विशाल जाटव ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना गुरुवार शाम की है, जब विशाल बाजार से घर लौटने के बाद अपने कमरे में गया और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। कुछ देर बाद परिवार के सदस्य किसी काम से उसके कमरे में गए, तो दरवाजा बंद पाया। बार-बार खटखटाने पर भी जब कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो विशाल के भाई मनोज ने दरवाजा तोड़ दिया। अंदर विशाल का शव फंदे पर लटका हुआ मिला।

परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस को जानकारी मिली है कि विशाल पिछले दो-तीन दिनों से डिप्रेशन में था, लेकिन डिप्रेशन का कारण स्पष्ट नहीं है।

पुलिस को कमरे की तलाशी के दौरान कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। परिजनों के शोक में होने के कारण अभी उनसे पूछताछ नहीं की गई है। पुलिस परिजनों के सामान्य होने के बाद ही आगे की जांच करेगी।