आज भास्कर, भोपाल : मंत्रालय की सुरक्षा में एक बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। एक युवक ने खुद को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का प्रवक्ता बताकर मंत्रालय में वाहन प्रवेश पत्र (पास) बनवा लिया। युवक ने फर्जी लेटर हेड का इस्तेमाल कर अपनी पहचान आरएसएस के प्रवक्ता के रूप में बताई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, युवक का नाम कृष्ण दत्त मिश्रा है, जिसने यह पास बनवाया। इस मामले के उजागर होने के बाद शाहपुरा पुलिस ने युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
हालांकि, अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि युवक ने यह फर्जी पास बनवाने के पीछे क्या योजना बनाई थी। इस घटना ने मंत्रालय की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। अगर इस दौरान कोई अनहोनी होती, तो इसका जिम्मेदार कौन होता, यह एक गंभीर प्रश्न बन गया है।