आज भास्कर, डिंडोरी : कमिश्नर अभय वर्मा ने कलेक्टर डिंडोरी के प्रस्ताव के आधार पर बिसन सिंह ठाकुर, तत्कालीन तहसीलदार डिंडोरी को पीएम किसान सम्मान निधि योजना में लापरवाही के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
श्री ठाकुर पर आरोप है कि उन्होंने पीएम किसान योजना के अंतर्गत कुछ लाभार्थियों को मृत दर्शाते हुए उनकी पात्रता की जांच किए बिना नियम विरुद्ध तरीके से योजना का लाभ दिया। इसके कारण शासन को 2.83 करोड़ रुपये की वित्तीय क्षति हुई। सत्यापन के दौरान पाया गया कि श्री ठाकुर ने अपात्र किसानों को भी योजना का लाभ प्रदान किया और कई मामलों में योजना की राशि का लाभ नाबालिग और स्कूल में अध्ययनरत सदस्यों को भी दिया।
कमिश्नर ने कहा कि श्री ठाकुर द्वारा इस प्रकार की वित्तीय अनियमितता और लापरवाही मध्य प्रदेश सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम-3 के विपरीत है। निलंबन के दौरान श्री ठाकुर का मुख्यालय कलेक्टर, सिवनी में नियत किया गया है और उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता प्राप्त होगा।