Jabalpur News: स्कूल माफियाओं के खिलाफ 15 अगस्त को अभिभावक मनाएंगे, पेरेंट्स संगठन स्कूल माफियाओं के खिलाफ आजादी की दूसरी लड़ाई की शुरुआत करेंगे - Aajbhaskar

खबरे

Wednesday, August 14, 2024

Jabalpur News: स्कूल माफियाओं के खिलाफ 15 अगस्त को अभिभावक मनाएंगे, पेरेंट्स संगठन स्कूल माफियाओं के खिलाफ आजादी की दूसरी लड़ाई की शुरुआत करेंगे


आज भास्कर, जबलपुर : 15 अगस्त को, जब पूरा देश स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाएगा, पेरेंट्स संगठन मध्य प्रदेश स्कूल माफियाओं के खिलाफ अपनी 'आजादी की दूसरी लड़ाई' की शुरुआत करेंगे। इस दिन, सिविक सेंटर स्थित मैदान में ध्वजारोहण के साथ तिरंगा लहराते हुए और फीस वृद्धि के विरोध में प्रदर्शन किया जाएगा।

हाल ही में हाई कोर्ट ने प्राइवेट स्कूलों पर फीस वृद्धि को लेकर की गई कार्यवाही पर स्टे लगा दिया है, जिससे अभिभावक निराश हैं। पेरेंट्स संगठन ने इस विरोध प्रदर्शन के माध्यम से स्कूलों की फीस वृद्धि के खिलाफ अपनी आवाज उठाने का निर्णय लिया है। संगठन के पदाधिकारी ने पत्रकार वार्ता में बताया कि इस अभियान में शहर के विभिन्न स्कूलों के अभिभावक बड़ी संख्या में शामिल होंगे।