MP News; "बांग्लादेश के बाद अब भारत का नंबर"- सज्जन सिंह वर्मा - Aajbhaskar

खबरे

Wednesday, August 7, 2024

MP News; "बांग्लादेश के बाद अब भारत का नंबर"- सज्जन सिंह वर्मा


आज भास्कर, भोपाल : मध्यप्रदेश के कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने एक विवादास्पद बयान दिया है, जिसमें उन्होंने कहा कि श्रीलंका और बांग्लादेश के बाद अब भारत की बारी है। उनका यह बयान इंदौर में कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन के दौरान आया। वर्मा ने कहा कि जैसे बांग्लादेश की जनता प्रधानमंत्री आवास में घुस गई, वैसे ही भारत में भी नरेंद्र मोदी की गलत नीतियों के कारण जनता उनके आवास में घुस जाएगी।

वर्मा के बयान पर प्रतिक्रियाएं

वर्मा के बयान पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि उन देशों में राष्ट्रवादी दलों की कमी के कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई है। वहीं, बीजेपी के प्रदेश मी डिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने वर्मा की आलोचना करते हुए कहा कि भारत की 140 करोड़ जनता ने नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री चुना है और कांग्रेस को कई राज्यों से बाहर कर दिया है।

धीरेंद्र शास्त्री का कहना है

बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर चिंता जताई और भारत सरकार से बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए दरवाजे खोलने की अपील की। शास्त्री ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू भाई-बहन परेशान हैं और उन्हें विशेष व्यवस्था के तहत भारत में शरण दी जानी चाहिए।

शेख हसीना का भारत आगमन

बांग्लादेश में आरक्षण विरोधी आंदोलन के हिंसक होने के बाद प्रधानमंत्री शेख हसीना को देश छोड़ना पड़ा। वे पहले अगरतला और फिर गाजियाबाद के हिंडन मिलिट्री एयरबेस पहुंचीं। इस घटनाक्रम ने बांग्लादेश की स्थिति को और अधिक जटिल बना दिया है।