आज भास्कर, इंदौर: भागीरथपुरा में एक बी.फार्मा स्टूडेंट ने सुसाइड कर लिया। घटना के बाद से परिवार का आरोप है कि कोचिंग टीचर द्वारा ब्लैकमेल और प्रताड़ित किए जाने के कारण उसने यह कदम उठाया। परिवार ने बताया कि टीचर ने रेप की झूठी शिकायत दर्ज करवाई और पुलिस ने 45 हजार रुपए लेने के बाद ही स्टूडेंट को छोड़ा। पुलिस ने सभी आरोपों को खारिज करते हुए मामले की जांच जारी रखने की बात कही है।
परिवार का आरोप: टीचर द्वारा ब्लैकमेल और प्रताड़ना
गौरव पुत्र राजू हाड़ा (19 साल) ने 11 महीने पहले इंग्लिश कोचिंग जाना शुरू किया था। कोचिंग टीचर, जो गौरव से तीन-चार साल बड़ी थी, के साथ उसका अफेयर हो गया। परिवार के अनुसार, टीचर ने बाद में गौरव को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और पैसे भी वसूले। गौरव के पिता ने बताया कि उन्होंने बेटे को पैसे चुराते पकड़ा, तब गौरव ने बताया कि टीचर उसे ब्लैकमेल कर रही है और धमकी दे रही है कि रेप केस में फंसा देगी।पुलिस पर आरोप
परिजनों का आरोप है कि महिला थाने की दो पुलिसकर्मियों ने गौरव को धमकाया और उसके पिता से 45 हजार रुपए लेकर ही छोड़ा। गौरव के पिता का कहना है कि बेटे ने घर आकर खूब रोया और अपने कमरे में जाकर फांसी लगा ली।
पुलिस का पक्ष: आरोप झूठे
महिला थाने की टीआई कौशल्या चौहान ने इन आरोपों को झूठा बताया है। उन्होंने कहा कि रेप की शिकायत पर दोनों पक्षों ने समझौता कर लिया था और पुलिस ने किसी से कोई पैसे नहीं लिए हैं। पुलिस अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।गौरव के परिजन ने न्याय नहीं मिलने पर महिला थाने का घेराव करने की चेतावनी दी है। उन्होंने गौरव की वॉट्सऐप चैट और अन्य सबूत पुलिस को सौंपे हैं, जिसमें टीचर द्वारा किए गए ब्लैकमेलिंग के मैसेज शामिल हैं। पुलिस ने इन सबूतों के आधार पर जांच जारी रखने की बात कही है।