MP News: सूदखोरों ने बीच बाजार युवक को बेरहमी से पीटा, घटना CCTV में कैद, - Aajbhaskar

खबरे

Thursday, August 29, 2024

MP News: सूदखोरों ने बीच बाजार युवक को बेरहमी से पीटा, घटना CCTV में कैद,


आज भास्कर,ग्वालियर: मंगलवार को ग्वालियर के कोतवाली थाना क्षेत्र के महाराज बाड़े में एक युवक के साथ बेरहमी से मारपीट करते हुए दो युवकों का वीडियो सामने आया है। वीडियो में देखा गया कि ये दोनों युवक ब्याज पर पैसे देने का काम करते हैं और जिस युवक की पिटाई कर रहे थे, उसने उनसे पैसे लिए थे। पैसे ना चुकाने को लेकर ही दोनों के बीच मारपीट हुई।

लोग देखते रहे तमाशा, पुलिस चौकी भी बेखबर:

मारपीट की घटना बीच बाजार में हुई, जहां युवक को लात-घूसों से पीटा गया। इस दौरान वहां मौजूद लोग तमाशा देखते रहे, लेकिन किसी ने न तो युवक की मदद की और न ही पुलिस को सूचना दी। घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर पुलिस चौकी थी, लेकिन उन्हें भी घटना की भनक नहीं लगी।

ब्याज के पैसे को लेकर विवाद:

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़ित युवक ने इन दोनों युवकों से 10 हजार रुपये उधार लिए थे। उसने अब तक 32 हजार रुपये चुका दिए थे, लेकिन सूदखोर उससे और पैसे की मांग कर रहे थे। पैसे देने से इनकार करने पर दोनों ने मिलकर उसकी पिटाई कर दी।

पुलिस की कार्रवाई:

मारपीट का वीडियो पुलिस के संज्ञान में आया है, हालांकि अभी तक किसी ने थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई है। पुलिस ने वीडियो के आधार पर दोनों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है और कहा है कि शिकायत मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।