आज भास्कर,इंदौर : राउ क्षेत्र के एक युवक की किडनैपिंग और हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार, गजानंद परिहार नामक युवक, जो सिलिकॉन सिटी का निवासी था, 23 अगस्त से लापता है। उसके परिवार ने राउ थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
जांच के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि गजानंद आखिरी बार कुछ दोस्तों के साथ देखा गया था। पूछताछ करने पर पता चला कि रुपये के लेन-देन के विवाद में गजानंद की हत्या कर दी गई है। आरोपियों ने उसका शव ठिकाने लगा दिया। पुलिस ने तीन संदेही दोस्तों को हिरासत में ले लिया है, जिन्होंने हत्या करने की बात कबूल की है। चौथे आरोपी की तलाश की जा रही है।
सूत्रों के अनुसार, गजानंद का इलाके के एक कैफे संचालक आशीष से रुपये को लेकर विवाद था। गजानंद को आशीष से पैसे लेने थे। आशीष ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर गजानंद को कार में जयपुर ले जाने की योजना बनाई। यात्रा के दौरान उसकी हत्या कर दी गई।
पुलिस जांच में पता चला कि 23 अगस्त के पहले आशीष और उसके साथी गजानंद को इंदौर-महू टोल पार करते हुए कार में ले जाते दिखाई दिए। आरोपियों ने उसका मोबाइल एक ट्रेन में फेंक दिया, जिससे उसकी लोकेशन उज्जैन के आगे मिली। पुलिस ने फुटेज के आधार पर आशीष और उसके साथियों को हिरासत में लिया। हालांकि, वे अपने बयान बदल रहे हैं और अब तक यह नहीं बताया कि शव कहां फेंका गया है।
पुलिस अब भी चौथे आरोपी की तलाश कर रही है और मामले की सघन जांच कर रही है ।