आज भास्कर, भोपाल : राजधानी भोपाल में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि दिन हो या रात, जब मन होता है लूट और डकैती की वाददात को अंजाम दे रहे हैं। तीन दिन पहले बागसेवनिया में हथियारबंद दो बदमाशों ने कट्टे की नोककर ज्लेवरी शोरू में लूट की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस उसका खुलासा नहीं कर पाई कि बीती देर रात करीब पौने तीन बजे डी-सेक्टर अयोध्या नगर में बदमाशों ने शटर तोड़कर सोने-चोदी के जेवर और नकदी समेत करीब 30 लाख की चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। सूचना 30 लाख नकदी के साथ जेवर चोरी की है, लेकिन पुलिस अभी सामान की तस्दीक करने का हवाला देकर लूटी गई कुल रकम का खुलासा नहीं कर रही है। जिस वाहन से लूट की गई है, उसकी लोकेशन गुना में मिली है। जानकारी के अनुसार अयोध्या नगर डी-सेक्टर में जैन ज्वैलर्स नाम की शॉप है। बीती रात करीब पौने तीन बजे भोपाल पासिंग सफेद रंग की स्कॉर्पियो से 7 नकाबपोश डकैत आए और शटर तोड़कर करीब 30 लाख रुपए के जेवर और नकदी लूट ले गए। डकैतों के हौंसले इतने बुलंद थे कि वे बड़े वाहन से आए और लूट की सूचना के बाद जब पुलिस की टीम ने उनका पीछा किया तो वे बैरिकेडिंग तोड़ते हुए फरार हो गए।
आज भास्कर, भोपाल : राजधानी भोपाल में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि दिन हो या रात, जब मन होता है लूट और डकैती की वाददात को अंजाम दे रहे हैं। तीन दिन पहले बागसेवनिया में हथियारबंद दो बदमाशों ने कट्टे की नोककर ज्लेवरी शोरू में लूट की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस उसका खुलासा नहीं कर पाई कि बीती देर रात करीब पौने तीन बजे डी-सेक्टर अयोध्या नगर में बदमाशों ने शटर तोड़कर सोने-चोदी के जेवर और नकदी समेत करीब 30 लाख की चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। सूचना 30 लाख नकदी के साथ जेवर चोरी की है, लेकिन पुलिस अभी सामान की तस्दीक करने का हवाला देकर लूटी गई कुल रकम का खुलासा नहीं कर रही है। जिस वाहन से लूट की गई है, उसकी लोकेशन गुना में मिली है। जानकारी के अनुसार अयोध्या नगर डी-सेक्टर में जैन ज्वैलर्स नाम की शॉप है। बीती रात करीब पौने तीन बजे भोपाल पासिंग सफेद रंग की स्कॉर्पियो से 7 नकाबपोश डकैत आए और शटर तोड़कर करीब 30 लाख रुपए के जेवर और नकदी लूट ले गए। डकैतों के हौंसले इतने बुलंद थे कि वे बड़े वाहन से आए और लूट की सूचना के बाद जब पुलिस की टीम ने उनका पीछा किया तो वे बैरिकेडिंग तोड़ते हुए फरार हो गए।