आज भास्कर, जबलपुर: हनुमानताल थाना क्षेत्र में एक निजी फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से 80 हजार रुपए की लूट करने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए बदमाशों का नाम दीपक चौधरी, कृष्णा चौधरी और अमलेश चौधरी है, जो कि सिंधी कैंप इलाके के निवासी हैं और आदतन अपराधी हैं।
रविवार को बदमाशों ने फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी धर्मेंद्र रजक पर चाकू से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया और उसके बैग में रखे 80 हजार रुपए लेकर फरार हो गए थे। इस हमले का वीडियो भी सामने आया था, जिसमें बदमाशों को चाकू मारते और बैग छीनते हुए देखा गया।
घटना के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की और मुखबिर की सूचना पर बदमाशों को सिद्ध बाबा की पहाड़ी से गिरफ्तार किया। पुलिस ने लूटे गए 80 हजार रुपए भी बरामद कर लिए।
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने बदमाशों को उस स्थान से जुलूस के रूप में निकाला, जहां उन्होंने अपराध को अंजाम दिया था। पुलिस के साथ हथकड़ी पहनकर चल रहे बदमाशों ने कहा, "अपराध करना पाप है, पुलिस हमारी बाप है।" पुलिस ने तीनों बदमाशों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
थाना प्रभारी मानस द्विवेदी के अनुसार, बदमाशों के खिलाफ मारपीट, रंगदारी, अवैध वसूली और लूट जैसे संगीन अपराध दर्ज हैं और इनके क्षेत्र में इस कदर आतंक था कि इनके खिलाफ कोई गवाही भी नहीं देता था। पुलिस ने इनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की भी तैयारी कर ली है।