आज भास्कर,जबलपुर। सिंगरौली में रिश्वत कांड के मामले में सीबीआई डीएसपी जॉय जोसेफ दामले और एनसीएल के अधिकारी सहित चार आरोपियों को कोर्ट ने जेल भेज दिया है। 16 अगस्त को सीबीआई की छापेमारी में डीएसपी दामले को 5 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए सिंगरौली में रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया था। यह रिश्वत एनसीएल सिंगरौली के एक अधिकारी को भ्रष्टाचार के मामले में क्लीन चिट देने के लिए ली गई थी।
सीबीआई ने उसी दिन मिडिलमैन रवि शंकर सिंह और बसंत इंजीनियरिंग के डायरेक्टर दिवेश सिंह को भी गिरफ्तार किया, जो रिश्वत की रकम लेकर जबलपुर डीएसपी को देने आया था। छापेमारी के दौरान सीबीआई ने सिंगरौली में एनसीएल अधिकारियों के ठिकानों पर भी कार्रवाई की।
मामले में गिरफ्तार आरोपियों में सीबीआई डीएसपी, एनसीएल अधिकारी, मिडिलमैन रवि शंकर सिंह और उसके सहयोगी शामिल हैं। सीबीआई की टीम फिलहाल इस मामले की गहन जांच कर रही है।